डेली करेंट अफेयर्स : 23 अक्टूबर 2020
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने बेहतरीन शिक्षण माहौल सुनिश्चित करने हेतु 80 हजार सरकारी स्कूलों में स्मार्ट ब्लैक बोर्ड योजना लागू कर रही है
उत्तर – तमिलनाडु
• जिस प्रसिद्ध अर्थशास्त्री ने “Portraits of Power: Half a Century of Being at Ringside” नामक अपनी आत्मकथा का विमोचन किया है
उत्तर- नंद किशोर सिंह
• भारत और जिस देश के बीच कोयले के बारे में 5वें संयुक्त कार्यदल (जेडब्ल्यूजी) की बैठक 05 नवंबर 2020 को आयोजित होगी
उत्तर – इंडोनेशिया
• भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक ने जिस राज्य में 450 किमी लंबी जिला सड़कों और राज्य राजमार्गों को अपग्रेड करने के लिए 177 मिलियन अमेरिकी डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए
उत्तर – महाराष्ट्र
• भारत सरकार ने घोषणा की कि जिस देश की नौसेना नवंबर 2020 में होने वाले मालाबार अभ्यास में शामिल होगी
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया
• जर्मनी की जिस टेनिस खिलाड़ी ने 31 साल की उम्र में सन्यास लेने की घोषणा की है
उत्तर – जूलिया जॉर्जेस
• कृषि कानून को लागू न करने (खारिज) वाला पहला राज्य जो बन गया है
उत्तर – पंजाब
• सीबीएसई की ओर से आयोजित होने वाले केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की वैधता सात साल से बढ़ाकर जितने साल कर दी है
उत्तर – आजीवन
• केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की पहल पर एनीमिया मुक्त भारत (एएमबी) कार्यक्रम के तहत जिस राज्य को देश के 29 राज्यों की सूची में पहला स्थान मिला है
उत्तर – हरियाणा
• भारत और जिस देश के बीच अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन सेवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए एयर बबल समझौता किया गया है
- उत्तर – बांग्लादेश